सोनभद्र | ओबरा नगर पंचायत की समस्या को ले कर अपना दल एस द्वारा ज्ञापन पर तल्काल हुई कार्यवाही

Original Content Publisher   -  4 yrs ago

सोनभद्र |
 
अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में ओबरा के उप जिलाधिकारी महोदय श्री जैनेन्द्र सिंह जी को ओबरा नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्रों की समस्या के लिए ज्ञापन सौंपा गया | 
जिसमें मुख्य मांग किया गया कि ओबरा नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं
हो पा रही है एक टाइम आता है दूसरे टाइम पानी नहीं आ पाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है जिसके लिए विस्तारित क्षेत्र में जो पानी की सप्लाई हो रही है उसे ओबरा नगर पंचायत लेकर सुचारू रूप से पानी देने का काम करें और ओबरा नगर पंचायत के विस्तारित हुए क्षेत्र में जो छठ घाट पड़ते हैं उसे भी ये ओबरा नगर पंचायत में आने वाले छठ घाटों की तरह ही तत्काल साफ सफाई कराई जाए जिससे लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े ज्ञापन पढ़ने के चरण बाद ओबरा उप जिलाधिकारी श्री जैनेन्द्र सिंह जी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को तत्काल आदेश दिया |  
साथ में जिला उपाध्यक्ष अपना दल एस श्री महेश अग्रहरी, जिला उपाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ श्री शिवदत्त दुबे, जिला महासचिव युवा मंच श्री दिनेश केसरी, ओबरा विधानसभा उपाध्यक्ष श्री संतोष कनौजिया आदि मौजूद रहे | 



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin